मुख्यमंत्री रावत बोले, काश; अलवर में भी प्रायश्चित कर लेते हरीश

 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री औक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के उपवास को नौटंकी और नाटकबाजी करार दिया है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। बेहतर होता कि जो प्रायश्चित हरीश रावत यहां बैठकर कर रहे हैं, वह अलवर (राजस्थान) में भी कर लेते। 
सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता हैं। यदि वह अलवर में भी ऐसा कार्यक्रम करते तो इससे उन्हें राष्ट्रीय दायित्व का बोध हो जाता। उनकी पार्टी और उत्तराखंड वासियों को भी लगता कि वह राष्ट्रीय नेता हैं। पिछले दिनों एक विवाह समारोह के दौरान अनुसूचित जाति के युवक की मौत के मामले की जांच के मामले में उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि जो भी काम हो समयबद्ध हो। कोई जांच लंबी चलती है तो उसका परिणाम बहुत बेहतर नहीं होता। जांच अच्छी तभी मानी जाती है जब वह समय पर शुरू हो समय पर समाप्त हो। 
इस दौरान उन्होंने हेली सेवाओं के किराए को लेकर भी संतोष जताया। उन्होंने कहा कि इस बार केवल गुप्तकाशी को छोड़ शेष स्थानों से हवाई सेवाएं सस्ती हुई हैं। यह यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कम किराये से प्रदेश में आने वाले यात्रियों का तकरीबन 15 करोड़ रुपये बचेगा। इतना ही नहीं, इससे बड़ी संख्या में यात्री हवाई सेवा का लाभ भी ले सकेंगे।