प्रवीन डावर बोले, सैम पित्रोदा का बयान निजी, कांग्रेस का नहींf

भारतीय सेना की ओर से बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक पर ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का दिया बयान कांग्रेस पार्टी का नहीं है, यह उनका निजी हो सकता है। कांग्रेस ने बयान जारी करने के लिए पदाधिकारी तैनात किए हैं। कांग्रेस सेना के शौर्य को सलाम करती है। यह बात कांग्रेस स्टार प्रचारक एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक प्रवीण डावर ने शनिवार को धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा, सैम पित्रोदा को हिंदी बोलने में दिक्कत होती है। हो सकता है कि वह बोलना कुछ और चाहते थे लेकिन शब्द कुछ और निकल गए हों। इसलिए ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी मामले में भी माफी मांगी है। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए डावर ने कहा कि मोदी एवं भाजपा जिन सिख दंगों को लेकर हंगामा मचा रहे हैं, उस संबंध में कांग्रेस कई बार माफी मांग चुकी है, लेकिन शायद पीएम गुजरात दंगों को भूल गए हैं।

More videos

See All