हरियाणा में चुनाव प्रचार थमा, नेता अब Door to Door

हरियाणा में चुनाव प्रचार की सीमा खत्म हो गई है। सियासी दलों के नेता घर-घर जाकर जनसंपर्क में जुट गए हैं, वहीं नकदी और शराब या उपहारों के जरिये मतदाताओं को लुभाने का 'खेल' भी तेजी पकड़ गया है। चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन रोकने और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों ने सख्ती बढ़ा दी है। देर शाम को पुलिस ने कई स्थानों पर छापामारी करते हुए होटलों और धर्मशालाओं में जमे विभिन्न दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को शहर से निकाला।
लोकसभा चुनाव के तहत हरियाणा में रविवार को मतदान होना है। मतदाताओं को नशे के लालच में फंसने से रोकने के लिए चुनाव आयोग ने मतदान खत्म होने तक सभी ठेके बंद रखने के निर्देश दिए हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए शुक्रवार को फ्लाइंग स्क्वायड और निगरानी टीमों ने चेकिंग और तेज कर दी। पुलिस के साथ सुरक्षा बलों ने विभिन्न शहर और गांवों में फ्लैग मार्च किया, ताकि कोई भी मतदाताओं को डरा या धमका न सके। कानून व्यवस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए छह पुलिस महानिरीक्षक, एक डीआइजी और एसपी स्तर के 12 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संवेदनशील जिलों में लगाए गए हैं। 

More videos

See All