शरद पवार नहीं कर पाए अपनी ही पार्टी को वोट, जानिए क्या है उनका दावा

 
महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एक सनसनीखेज दावा ईवीएम मशीन को लेकर किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि ईवीएम में कोई भी बटन दबाओ वोट भारतीय जनता पार्टी कमल को ही जा रहा है. उन्होने बताया कि मैने अपना वोट डालने के लिए ईवीएम मशीन में घड़ी का बटन दबाया लेकिन वोट कमल को चला गया है. महाराष्ट्र के सातारा में मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि उन्होंने खुद इस बात का अनुभव लिया है कि वोटिंग मशीन का कोई भी बटन दबाओ, वोट बीजेपी को ही जा रहा था.
इसीलिए मुझे ईवीएम (EVM) के चुनाव परिणामों पर चिंता हो रही है. पवार यही पर नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, 'मेरे सामने किसी ने हैदराबाद और गुजरात की वोटिंग मशीनें रखीं और मुझसे बटन दबाने को कहा गया. मैंने अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न घड़ी के सामने वाला बटन दबाया, लेकिन वोट बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल पर गया. यह मैंने अपनी आंखों से देखा है.'

More videos

See All