'कांग्रेसी खुद कहते हैं राहुल के नाम पर वोट न मांग लेना, जो मिलने होंगे, वे भी नहीं मिलेंगे'

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग तो खुद कहते हैं कि कांग्रेस के नाम पर वोट मांग लेना, प्रत्याशी के नाम पर वोट मांग लेना, लेकिन राहुल गांधी के नाम पर वोट न मांगना। जो वोट मिलने होंगे वे भी बंद हो जाएंगे। सीएम मंगलवार को पंचकूला में अंबाला लोकसभा सीट के प्रत्याशी रत्नलाल कटारिया के पक्ष में वोट मांगने आए थे।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 12 मई को बैलेट मशीन पर वन साइडेड कमल का बटन दबाना है। इतने बटन दब जाएं कि ईवीएम भी सोचने पर मजबूर हो जाए कि ये तो वन वे ट्रैफिक निकल पड़ा है। जीत पर चुटकी लेते हुए मनोहर लाल बोले कि इतने वोट डाल दो कि सुबह 11 बजे की बजाए 9 बजे भाजपा की जीत घोषित हो जाए।
इसके बाद कांग्रेस अपनी रटी-रटाई बात कहने वाली है कि ईवीएम में गड़बड़ी है। मनोहर लाल बोले कि हमने कांग्रेस वालों से पूछा कि आरोप क्यों लगाते हो, तो वे कहते हैं कि आपके पास तो नेता है, हमारे पास तो नेता ही नहीं है। ऐसे में आरोप नहीं लगाएंगे तो क्या। 

More videos

See All