Hardik Patel बोले- भाजपा में आने पर देशद्रोही भी देशभक्त

गुजरात के पाटीदार आंदोलन की अगुवाई करने के बाद हाल ही में कांग्रेस में आए हार्दिक पटेल ने कहा कि जो भाजपा सरकार के साथ है वो देशद्रोही होते हुए भी देशभक्त ही माना जाता है। उन्होंने अपने चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर मैं भाजपा में होता तो चुनाव लड़ सकता था, क्योंकि भोपाल में मेरे जैसा ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। पटेल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है तो भाजपा हिंदुत्व व पाकिस्तान के मुद्दे लेकर उतरी है। पांच चरणों के मतदान के बाद पटेल ने कहा कि अब केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। गुजरात में 13 से 14 सीटें आएंगी।
हार्दिक पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी पर भ्रष्टाचार की टिप्पणी को लेकर कहा कि अदालत ने भी उन्हें क्लीनचिट दे दी है, लेकिन फिर भी मोदी उसे मुद्दा बनाकर मंच से भाषण दे रहे हैं। भाजपा किसान विरोधी है। गुजरात में मध्यप्रदेश नर्मदा नदी से भरपूर पानी दे रहा है, लेकिन वहां किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है। नर्मदा नदी का पानी उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। इस बार मोदी लहर नहीं है। पाटीदार आंदोलन के साथी अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने पर कहा कि उन्हें मंत्री बनना होगा, इसलिए पार्टी छोड़ी होगी।

More videos

See All