होशियारपुर में गुटबाजी से जूझ रही भाजपा को अब पीएम मोदी की रैली का सहारा

 
पंजाब में होशियारपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार तय होने में हुई देरी के चलते भाजपा प्रत्याशी की चुनावी मुहिम हलके में अभी तक ठंडी नजर आ रही है। वहीं भाजपाई दिग्गजों की गैर मौजूदगी और गुटबंदी से निपटना भी भाजपा प्रत्याशी के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है। ऐसे में अब भाजपा होशियारपुर में 10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कराने जा रही है। पिछले चुनाव में भी मोदी ने स्थानीय रोशन ग्राउंड में रैली की थी।
टिकट बंटवारे के बाद पहले मौजूदा सांसद विजय सांपला की नाराजगी और फिर दिग्गज नेताओं की मान मनौव्वल के बाद सांपला के पार्टी के निर्णय से सहमति जताने के बाद भाजपा को चुनावी मुहिम के जोर पकड़ने की आस बंधी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद के नेतृत्व वाला एक गुट तो सोम प्रकाश के साथ दिख रहा है, लेकिन तीक्ष्ण के विरोधी माने जाने वाले भाजपा के दिग्गज नेताओं और उनके समर्थकों के नदारद रहने से लगता है कि मामला असल में ‘बेखुदी बेसबब नहीं गालिब, कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है’ वाला ही है।

More videos

See All