‘मुलायम और हमारे खिलाफ CBI जांच करा कांग्रेस ने दिया धोखा’, अखिलेश यादव का बयान

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस ने देश को धोखा दिया है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव के खिलाफ सीबीआई जांच बैठाई. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन न होने पाने की बात पर उन्‍होंने कहा कि गलती होगी तो कांग्रेस की होगी. कांग्रेस ने ही धोखा दिया होगा. एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्‍होंने कहा, “हमारे पुराने नेता बताते हैं कि कांग्रेस इसी तरह काम करती है. कांग्रेस ने हमें भी धोखा दिया और अरविंद केजरीवाल को भी दिया.”
अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है. उन्‍होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज्‍ड है. हमारे पर जो पीआईएल है, सीबीआई है, उसकी जिम्‍मेदार कांग्रेस है.” अखिलेश ने कहा, “आज देश में जितनी भी बुराइयां दिख रही हैं देश में, सबकी जिम्‍मेदार कांग्रेस है. जिस व्‍यक्ति ने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और हम पर की थी, वो कांग्रेस का आदमी है. कांग्रेस मना करती है कि वो उनका नहीं है. लेकिन लखनऊ में जब नामांकन हुआ, तो वही पीआईएल करने वाला आया था. मुझे लगता है कि हमें परेशान करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने सीबीआई और पीआईएल करने वाले से गठबंधन किया है.”

More videos

See All