चुनाव से पहले शोपियां व पुलवामा में भारी हिंसा, कई स्थानों पर सुरक्षाबलों पर भीड़ ने किया पथराव

अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए शोपियां तथा पुलवामा जिले में सोमवार को होने वाले चुनाव से एक दिन पहले भारी हिंसा हुई। आतंकियों ने मतदान केंद्र बने एक स्कूल व पंचायत घर को आग लगा दी। कई इलाकों में सुरक्षा बलों पर भारी पथराव किया गया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
अराजक तत्वों ने शोपियां जिले के दोमपोरा कीगम में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल को आग लगा दी। यहां मतदान केंद्र बनाया गया था। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूल की इमारत को काफी नुकसान पहुंच चुका था। इसके साथ ही पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके के चांदपोरा में रविवार की रात आग लगा दी गई। देर रात शोपियां व पुलवामा जिले में कई स्थानों पर हिंसा की घटनाएं हुईं। 

More videos

See All