मोदी सरकार में मिले काफी सदमे, बाहर का रास्ता दिखाना जरूरी: मनमोहन

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी के कार्यकाल को युवाओं, किसानों, काराबोरियों के लिए सबसे दर्दनाक और विनाशकारी बताया है. साथ ही मोदी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने की भी बात कही है. पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में मनमोहन सिंह 'मोदी लहर' को खारिज करते हैं. उनका कहना है कि लोगों ने सरकार को बदलने का मन बना लिया है. मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्रीये सरकार समावेशी विकास में भरोसा नहीं करती है, सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक अस्तित्व के बारे में परेशान है. वो राजनीति, जो नफरत पर आधारित है.
स्वभाव से सौम्य माने जाने वाले मनमोहन सिंह इस इंटरव्यू में मोदी सरकार पर खासा भड़के दिखे. उनका कहना है कि पिछले 5 साल भ्रष्टाचार में डूबे रहे और नोटबंदी शायद आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है.बता दें कि मनमोहन सिंह की 10 साल की सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार पर ही बीजेपी ने अपना कैंपेन तैयार किया था. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने बड़े पैमाने पर ऐसे कैंपेन चलाए और यूपीए को घेरा था.

More videos

See All