पटना सिटी में जन संवाद का आयोजन, जाति से परे राष्ट्रवाद का चुनाव : रविशंकर

लोकसभा  का चुनाव जाति व धर्म से परे होकर देशहित व राष्ट्रवाद से जुड़ गया है.  सर्जिकल स्ट्राइक, सेना को खुली छूट व आतंकियों को सबक सिखाने का काम भाई नरेंद्र मोदी ने किया है. यह बात पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी सह केंद्रीय  मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही.
केंद्रीय मंत्री शनिवार को पटना साहिब  विधानसभा क्षेत्र में बिस्कोमान गोलंबर के पास कम्युनिटी हॉल, यमुमनापुर पंचित बैठका व चौकशिकारपुर स्थित विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में आयोजित जन संवाद  में बोल रहे थे. मंत्री ने कहा कि जनता तय कर चुकी है कि देश राष्ट्रवादी के हाथ  में सुरक्षित रहेगा. 
संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार से प्रदेश का विकास हो रहा है. ऐसे में एनडीए की मजबूती व विकास कार्य की कायम गति को बनाये रखने के लिए पटना साहिब में एनडीए प्रत्याशी को वोट दें.