आर्थिक मोर्चों पर नाकामियों को छिपाने के लिए पीएम मोदी पुलवामा, बालाकोट पर दे रहे हैं जोर: उमर

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान के बालाकोट में हुए हवाई हमलों जैसे मुद्दों पर जोर दे रहे हैं ताकि आर्थिक मोर्चे, रोजगार सृजन और कृषि संकट कम करने पर अपनी नाकामियों को छिपा सकें.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में कश्मीर अब कोई चुनावी मुद्दा नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनाव अभियान में घाटी के हालात पर ध्यान केंद्रित किया है.
उन्होंने कहा,‘एक समय था जब पाकिस्तान के चुनावों में जम्मू कश्मीर हावी होता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार में जम्मू-कश्मीर को जोर-शोर से उठा रहे हैं.’ अब्दुल्ला आतंकवाद से प्रभावित अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. 

More videos

See All