नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी की तारीफ, लालू परिवार पर साधा जमकर निशाना

 लोकसभा चुनाव 2019  का सियासी रण अपने चरम पर है. इन सबके बीच पांचवें चरण का चुनाव प्रचार थमने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और ठोस रुख का नतीजा है. 
बिहार के इस सुदूरवर्ती हिस्से में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में रैली को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल तक राज्य में एक ही परिवार का शासन रहा, लेकिन कानून का शासन नाम की चीज नहीं थी. 

More videos

See All