गुजरात सरकार से अब तक नहीं आया जवाब

Bसुप्रीम कोर्ट के आदेश के 10 दिन बीतने के बाद भी माफिया अतीक अहमद को यूपी से गुजरात की जेल नहीं भेजा गया है। यूपी के अफसरों का कहना है कि गुजरात सरकार को इस संबंध में पत्र भेजा गया था, लेकिन अभी तक इस बात का जवाब नहीं आया है कि अतीक अहमद को वहां किस जेल में रखा जाना है।
प्रमुख सचिव गृह एवं कारागार अरविंद कुमार ने बताया कि इस संबंध में गुजरात के सचिव से फोन पर भी बात की गई है। उन्हें यूपी सरकार की तरफ से भेजा गया पत्र मिल गया है। उन्होंने जानकारी दी है कि वह जल्द ही इस संबंध में पत्र भेज रहे हैं कि अतीक को वहां किस जेल में रखा जाएगा। इस दौरान अतीक अहमद ने नैनी जेल में रहते हुए वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पर्चा भर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अतीक अहमद को गुजरात जेल भेजने में हो रही देरी को देखते हुए कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने देवरिया जेल के अधीक्षक दिलीप पांडेय और जेलर मुकेश कुमार कटियार को निलंबित कर दिया है।

More videos

See All