बुर्का बैन वाले बयान पर शिवसेना ने लिया यू टर्न, जानिए क्या है वजह

शिवसेना ने अपने बुर्का बैन वाले बयान से यूटर्न ले लिया है. पार्टी का कहना है कि यह बयान 1 मई को सामना के संपादकीय में छपे संपादक के निजी विचार हैं. शिवसेना पार्टी का यह स्टैंड नहीं है. यह सामना संपादकीय एडिटर का अपना मत है. आपको बता दें कि ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के बाद से श्रीलंका सरकार ने देश में किसी भी तरह से चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
बुधवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा- ये तो (चेहरा ढंकने की परंपरा) रावण की लंका में होता था. राम की अयोध्या में ये कैसे हो सकता है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को देखते हुए हम ये सवाल उनसे पूछना चाहते हैं. इस पर आज मुंंबई से शिवसेना ने सफाई देते हुए कहा कि सामना में छपे संपादकीय के मुद्दे पर न कभी पार्टी मीटिंग में कोई बात हुई और न कभी उद्धव ठाकरे जी ने इस बारे में कोई बात कही.

सामना में प्रकाशित संपादकीय श्रीलंका के वर्तमान हालात पर संपादक का नजरिया हो सकता है. यह किसी भी रूप में पार्टी या पार्टी अध्यक्ष के विचारों को नहीं बता रहा है. दरअसल बुधवार को सामना के संपादकीय में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, बुर्का और नकाब भारत में पारंपरिक परिधान नहीं हैं. इन पर दुनियाभर में बैन लगाया जा चुका है. अगर कुछ लोग इसे धर्म और इस्लाम से जोड़ते हैं तो उन्होंने कुरान ही नहीं पढ़ी होगी। उन्हें ये ध्यान से पढ़ना चाहिए.

More videos

See All