जीएसटी पर राहुल गांधी का बयान गलत : सीएआईटी

ऑल इंडिया ट्रेडर्स कान्फेडरेशन (सीएआईटी) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का यह कहना गलत है कि जीएसटी करोबारियों के हित में नहीं है। हालांकि सीएआईटी ने माना कि कारोबारियों को जीएसटी को लेकर अभी भी समस्या आ रही है, जिसको लेकर चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार के पास व्यापारी संगठन जाएगा।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10.5 फीसदी बढ़कर 1,13,865 करोड़ रुपये हो गया है, जोकि जीएसटी लागू होने के बाद का सबसे ज्यादा मासिक संग्रह का रिकॉर्ड है। जीएसटी व्यवस्था एक जुलाई 2017 को लागू हुई। संगठन ने कहा कि जीएसटी संग्रह में 2019 के अप्रैल में हुई वृद्धि से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का वह बयान समाप्त हो गया कि यह गब्बर सिंह टैक्स है और व्यापारियों के हितों में नहीं है।

More videos

See All