दिल्ली में भी राष्ट्रवाद पर ही चुनाव लड़ेगी बीजेपी : पवैया

अपनी अलग पहचान रखने वाले पवैया से जब हमने पूछा कि दिल्ली में पार्टी और संगठन के लोगों के साथ मिलकर काम करना उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा तो उनका कहना था कि दिल्ली में किसी भी राजनीतिक दल की तुलना में हमारे पास कार्यकर्ताओं की भरपूर शक्ति है और वैचारिक दृष्टि से संगठन का भी मजबूत ढांचा है। 
उनका आकलन है कि आम आदमी पार्टी इस राष्ट्रीय चुनाव को मुद्दों के मामलों में एमसीडी चुनाव के स्तर तक ले जाने की कोशिश करेगी और लोकल मुद्दों को ज्यादा उठाएगी, इसलिए पिछले तीन-चार महीनों के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंगों और बैठकों में उन्होंने सभी को आगाह किया है कि यह लोकसभा का चुनाव है और इसलिए बीजेपी को अपना रुख स्पष्ट रखना है कि यह लोकसभा का चुनाव है और इसमें जनता को यह तय करना है कि अगले 5 साल तक देश की बागडोर किसके हाथ में देनी है। ऐसे में पार्टी दिल्ली में भी राष्ट्रवाद और विकास के एजेंडे को ही सर्वोपरि रखकर चुनाव लड़ेगी। 

More videos

See All