प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी से शिवराज की छवि धूमिल हुई: भाजपा नेता

मालेगांव धमाके की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की आलोचना करते हुए भाजपा नेता फातिमा रसूल सिद्दीकी ने कहा कि इसकी वजह से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि अल्पसंख्यकों के बीच धूमिल हो रही है.
पिछले साल नवंबर में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य में भाजपा की एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार फातिमा रसूल सिद्दीकी थीं. सिद्दीकी को इस चुनाव में कांग्रेस के आरिफ अकील से हार का सामना करना पड़ा था.
सिद्दीकी ने ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार करने से भी मना कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी को लेकर फातिम सिद्दीकी ने पार्टी से अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा, ‘प्रज्ञा ठाकुर को मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में प्रचार नहीं करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि वो जीत सकती हैं. इसकी वजह से अन्य क्षेत्र भी प्रभावित होंगे और ध्रुवीकरण होगा.’
प्रज्ञा ठाकुर द्वारा बाबरी मस्जिद पर दिए गए बयान पर फातिमा ने कहा कि इसकी वजह से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है. उन्होंने कहा, ‘ठाकुर ने हेमंत करकरे पर टिप्पणी करके सभी को ठेस पहुंचाया है. अगर वो बाबरी मस्जिद पर किए गए टिप्पणी पर मुस्लिमों और हेमंत करकरे के परिवार से माफी मांगती हैं तो मैं उनके लिए चुनाव प्रचार करने के बारे में सोच सकती हूं.’

More videos

See All