कांग्रेस नेता ने AAP उम्मीदवार आतिशी को बताया यहूदी तो भड़के सिसोदिया, बोले- राजपूतानी हैं

आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार आतिशी की धर्म को लेकर एक बार फिर तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं. दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद ने दावा किया है कि आतिशी यहूदी हैं और उन्हें वोट न करें.
आप नेता नागेंद्र शर्मा ने आसिफ के बयान वाला वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, ''हमारा मजहब कहता है- हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में हैं सब भाई-भाई. लेकिन यहूदी की हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं है. ये बात आपको घर-घर पहुंचानी है. आपने आम आदमी पार्टी को वोट दे दिया, झाड़ू को वोट दे दिया लेकिन अगर आपने यहूदी को वोट दिया तो आपसे हमारी शिकायत है.''
वहीं आसिफ पर बयान देने के बहाने आप नेता मनीष सिसोदिया ने आतिशी की जाति भी बता दी. उन्होंने कहा, ''मुझे दुःख है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमारी पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी आतिशी के धर्म को लेकर झूठ फैला रहे है. बीजेपी और कांग्रेस वालो! जान लो- 'आतिशी सिंह' है उसका पूरा नाम. राजपूतानी है. पक्की क्षत्राणी...झांसी की रानी है. बच के रहना. जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएगी.''

More videos

See All