आज शाम 6 बजे थम जाएगा पहले चरण के लिए प्रचार

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा। पहले चरण की 13 सीटों पर 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि वोटिंग समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि तक राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी सार्वजनिक सभा, जुलूस, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले समस्त विज्ञापनों का सक्षम स्तर से अधिप्रमाणन करवाना अनिवार्य होगा।

More videos

See All