गहलोत संग साझा वादा, सचिन संग ठहाके

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने काेटा में गुरुवार काे अपने भाषण की शुरुआत ही काेटा के सबसे बड़े मुद्दे एयरपोर्ट से की। उन्होंने कहा कि काेटा में एयरपोर्ट के लिए उन्होंने माेदी जी की चिट्ठी लिखी थी कि काेटा शिक्षा का सेंटर है और देश दुनिया से यहां के जुड़ाव के लिए एयरपोर्ट की जरूरत है। आज हम रास्ते में काेटा एयरपोर्ट पर ही बात करते हुए आ रहे थे ताे सचिन ने बताया कि वर्तमान एयरपोर्ट का विस्तार नहीं हा़े सकता है। यहां नया ही बनाना पड़ेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपके सामने मुख्यमंत्री गहलोत से सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या राज्य सरकार एयरपोर्ट के लिए जमीन देगी। यहां माइक पर आकर सबके सामने बताएं। इसके बाद गहलोत ने डायस पर आकर जमीन देने पर हामी भरी। इस पर राहुल गांधी ने घाेषणा की कि राज्य सरकार जमीन देगी, केंद्र सरकार यहां एयरपोर्ट बना देगी।

More videos

See All