Kejriwal को नहीं मानता नेता Modi को दूंगा वोट First Time Voter Analysis

उत्तर पूर्व दिल्ली के पहली बार के वोटर ने कहा मोदी सरकार सशक्त है और इस कारण उन्हें वोट किया जाएगा। केजरीवाल के बारे में उन्होंने कहा कि केजरीवाल को वो नेता भी नहीं मानते। बेरोजगारी के बारे में कहा कि जिसमें Talent है उसे जॉब मिल रही है। किसानों की मौत पर हाँलाकि वोटर चुप हो गए।