लोकसभा चुनावः मतगणना की तैयारी शुरू, 12 सौ कार्मिकों की ड्यूटी

लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतगणना के लिए कार्मिकों को दो शिफ्ट में तैनात किया जाएगा। इसके लिए 12 सौ कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कार्मिकों को 30 अप्रैल से मतगणना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
टिहरी की सात और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की तीन विधानसभाओं की मतगणना रायपुर स्पोर्टस कॉलेज में होगी। मतगणना के लिए सभी विधानसभा के उप निर्वाचन अधिकारियों को शासन में ट्रेनिंग दी जा रही है। 25 अप्रैल को एआरओ की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी। 
इसके बाद जनपद में मतगणना कार्य में शामिल कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। नोडल अधिकारी कार्मिक सीडीओ जीएस रावत ने बताया कि मतगणना के लिए दो शिफ्ट में कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इसके लिए मतगणना में पहले से अनुभव रखने वाले 12 सौ कार्मिकों को तैनात किया जाएगा। 

More videos

See All