बिधूड़ी के नामांकन के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे राघव चड्ढा

साउथ दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के नामांकन को लेकर 'आप' नेता राघव चड्ढा ने ऐतराज जताया और इसे रद्द करने की मांग की, जिसे मंजूर नहीं किया गया। राघव का कहना है कि वह हाई कोर्ट जाएंगे। उनका आरोप है कि रमेश बिधूड़ी ने अपने नामांकन पत्र में कई खास जानकारियां छिपाई हैं, जिनमें पेंडिंग क्रिमिनल केस भी हैं। 
राघव चड्ढा ने बिहार में दर्ज एक एफआईआर का जिक्र किया है। हालांकि, इसके जवाब में बिधूड़ी ने कहा कि जो एफआईआर बताई गई है, उसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वह आज तक बिहार गए ही नहीं। नामांकन के वक्त भी उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं थी। इस मामले में न ही उन्हें पुलिस ने बुलाया, न ही कोर्ट ने समन किया। बिधूड़ी ने ऐफिडेविट फाइल कर यह भी कहा है कि इस एफआईआर की सत्यता के बारे में वह कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी का षडयंत्र है, क्योंकि उन्हें पता है कि वह हार रहे हैं। इस पर राघव ने कहा है कि वह रिटर्निंग अफसर के नामांकन को गलत तरीके से मंजूर करने के खिलाफ हाई कार्ट जाएंगे। 
 

More videos

See All