मनोहर लाल बोले- वंशवाद की इस बेल को खत्म कर बढ़ें विकास और सुशासन की राह पर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बार फिर जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान रोहतक में आगजनी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रोहतक जलाने वालों को अब सजा देने का समय आ गया है। मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा के नामांकन से पूर्व पुराने आइटीआइ मैदान में आयोजित जन आशीर्वाद सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उन्हें मलाल है कि वर्ष 2014 में रोहतक में कमल नहीं खिला। इस बार रोहतक को जलाने वालों को पछाड़कर कमल का फूल खिलाना आप लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि रोहतक में कभी भावनात्मक तो कभी अपनेपन के नाम पर वंशवाद की बेल पनपती रही है। अब समय आ गया है कि लोग वंशवाद की इस बेल को खत्म करके समान विकास और सुशासन की राह पर आगे बढ़ें।

More videos

See All