7 सीटों पर मतदान जारी, मतदाताओं को डराने के लिए बलरामपुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट

लोकसभा चुनाव के तीसरे और छत्तीसगढ़ के अंतिम चरण में मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस बीच नक्सलियों ने सरगुजा लोकसभा के बलरामपुर जिले में मतदाताओं को डराने के लिए आईईडी विस्फोट किया है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट सामरी क्षेत्र के चुनचुना में हुआ है। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। नक्सली वारदात को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने पहले ही  चुनचुना, पुलदाग पोलिंग बूथ को 17 किमी पहले बंदरचुआ मतदान केंद्र में शिफ्ट कर दिया था। 
वहीं अंतिम चरण में प्रदेश की सभी 7 सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा व सरगुजा पर मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह है। हालांकि सुबह 11.30 बजे तक इन सात सीटों पर कुल 27.29 फीसदी मतदान हुआ है। कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने से भी मतदान प्रभावित हो रहा है। इसके चलते मतदाताओं में भी नाराजगी है। 

More videos

See All