ईवीएम खराब कह कर एक पक्ष को वोट देने की बात पर बिफरीं महिलाएं, वोटिंग बाधित

सुबह 10 बजे तक बिहार के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में 13.58 फीसदी पड़े वोट. झंझारपुर में 15.47, सुपौल में 11.50, अररिया में 14.60,  मधेपुरा में 14 और खगड़िया में 12 प्रतिशत पड़े वोट. सुपौल के निर्मली बूथ संख्या 21 पर पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट की घटना. वहीं, पिपरा बूथ संख्या 114 पर ईवीएम में खराबी से मतदान बाधित.
अररिया के भरगामा के हरिपुर स्थित बूथ पर ईवीएम में खराबी बोल कर एक पक्ष (आरजेडी) को वोट देने की बात कहे जाने पर महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. वोटिंग बाधित.

More videos

See All