इनकम टैक्स केस: राहुल-सोनिया के खिलाफ SC में फाइनल सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट आयकर मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की याचिकाओं को लेकर दलीलों पर अंतिम सुनवाई मंगलवार को करेगा. राहुल और सोनिया गांधी ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की है.
राहुल और सोनिया ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें 2011-12 के लिए उनके कर आकलन को दोबारा खोलने के मामले में उन्हें राहत देने से मना कर दिया गया था. अपील राहुल, सोनिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस ने दायर की है. उन्होंने हाई कोर्ट के 10 सितंबर 2018 के आदेश को चुनौती दी है. कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आयकर मामला नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ा हुआ है, जिसमें वे फौजदारी मामले का सामना कर रहे हैं.

More videos

See All