तो इन कारणों से त्रिपुरा पूर्व में आयोग ने लोकसभा चुनाव किए स्थगित

आदिवासी बहुल त्रिपुरा पूर्व की लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को होने वाला मतदान चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिया है। 11 अप्रैल को राज्य की लोकसभा सीट त्रिपुरा पश्चिम में चुनाव प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर राजनीतिक हिंसा और अन्य खामियों के कारण यह फैसला लिया गया है। अब चुनाव आयोग इस सीट पर वोटिंग के लिए नई तारीख के ऐलान पर विचार कर रहा है। 
त्रिपुरा पश्चिम में मतदान के दौरान अनियमितताएं और हिंसा का आरोप लगा था। इस कारण त्रिपुरा पूर्व की लोकसभा सीट में 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। अब इस सीट पर फिर से वोटिंग हो सकती है। त्रिपुरा के विशेष मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीआर भट्टाचार्जी ने कहा, 'पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा चल रही है। मुझे लगता है कि हमें यहां फिर से वोटिंग करानी पड़ सकती है, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से रिपोर्ट भेजे जाने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है। आयोग को इस मामले में फैसला लेने का अंतिम अधिकार है।' 

More videos

See All