AAP प्रत्याशी बलबीर जाखड़ को EC से नोटिस, दी थी अधूरी जानकारी

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी भी अपना नामांकन दर्ज करा रहे हैं. गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर जाखड़ ने लंबे चौड़े रोड शो के बाद अपना नामांकन दाखिल किया. हालांकि, इस दौरान बलवीर जाखड़ को चुनाव आयोग ने दोबारा अपनी संपत्ति की जानकारी देने को कहा है. बता दें कि जाखड़ ने इनकम टैक्स से जुड़ी एक जानकारी अपने एफिडेविट में नहीं दी है.
पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बलबीर जाखड़ करोड़पति है, जाखड़ के पास चल-अचल संपत्ति मिलाकर ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. इनके ऊपर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है, लेकिन जाखड़ गाड़ियों के शौकीन हैं. इनके पास मर्सिडीज़, फॉर्च्यूनर, क्रेटा और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां हैं. उनके पास तकरीबन 1 करोड़ 23 लाख रुपये की चल संपत्ति है, वहीं तकरीबन एक करोड़ 22 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.

More videos

See All