लोकसभा चुनाव 2019: वोट डालकर सुशील कुमार शिंदे बोले- मतदाता 2014 में की गई गलती को सुधार लेंगे

महाराष्‍ट्र में चल रहे दूसरे चरण के चुनाव के दौरान सोलापुर से कांग्रेस उम्‍मीदवार सुशील कुमार शिंदे ने मतदान किया. शिंदे के साथ उनकी पत्‍नी उज्वला शिंदे और बेटी प्रणि‍ति शिन्दे ने भी वोट डाला. इस दौरान सुशील कुमार ने कहा, 'मैंने सोलापुर से कई बार चुनाव लड़ा है. हर बार ही लोगों ने मुझे वोट किया है. मतदाता जानते हैं कि उन्‍होंने 2014 में गलती की और इस साल वे इस गलती को सुधार लेंगे.'

इतना ही नहीं प्रकाश आंबेडकर को लेकर शिंदे ने कहा, 'आंबेडकर वोटकटवा की रणनीति पर काम कर रहे हैं. साल 2014 के अपवाद को छोड़कर मैं हमेशा विजयी रहा हूं और इस बार भी जीत की उम्मीद है. जहां तक मोदी की बात है तो वो खुद को नीची जाति का कह रहे हैं तो कोई आश्चर्य नही है. चायवाला, चौकीदार हो गया तो अब ये नया जुमला चालू कर दिया.'

More videos

See All