रोहतक लोकसभा से भाजपा ने किया सौतेला व्यवहार : दीपेंद्र

कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर रोहतक लोकसभा के विकास में रोडा अटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब वह रोहतक में काम करवाते थे तो भाजपा को मरोड़ उठती थी कि सारा पैसा यहां लगा दिया। अब कहते हैं कि दीपेंद्र ने तो यहां काम ही नहीं कराए। उन्होंने भाजपा पर रोहतक से सौतेला व्यवहार कराने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल में भाजपा ने कांग्रेस के समय मंजूरशुदा योजनाएं भी बाहर भेज दी।
दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 5 सालों में किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। किसानों से स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, लागत पर 50 फीसदी मुनाफा दिलाने के तमाम वादे किये थे, लेकिन इनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। हालत यह है कि सरसों और गेहूं मंडियों में पड़ा खराब हो रहा है, मगर सरकार खरीद नहीं कर रही। दीपेंद्र हुड्डा बुधवार को महम हलके के गांव गददी खेड़ी में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। 

More videos

See All