कौशिक गिना रहे थे पांच साल की उपलब्धियां, ग्रामीणों ने किया विरोध, बोले- अब तक कहां थे?

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी एवं सांसद रमेश कौशिक वोट मांगने पौली गांव की चौपाल में पहुंचे। यहां वे पांच साल की उपलब्धियां गिनवाने लगे, तभी ग्रामीणों ने सवाल शुरू कर दिए। ग्रामीण रोहताश ने कहा कि खेतों पानी भरा है, निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हर वर्ष हजारों एकड़ फसल बरसात के पानी की भेंट चढ़ जाती है। सरकार ध्यान क्यों नहीं दे रही है।
सवाल ये भी है कि गांव में जलघर होने के बावजूद पेयजल की किल्लत है। कोई ध्यान क्यों नहीं दे रहा है। तभी ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि सांसद गांव में पहली बार आए थे, तब चौपाल के लिए 7 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। घोषणा के रुपए देने तो दूर गांव के दर्शन तक नहीं किए। इस पर कौशिक ने कहा सांसद का काम होता है केंद्र से प्रोजेक्ट लाकर क्षेत्र का विकास करवाना। गलियां बनवाना नहीं।

More videos

See All