अमित शाह, मनोहर पर्रिकर के खिलाफ पादरी की विवादास्पद टिप्पणी पर गोवा चर्च ने जताया खेद

 
गोवा चर्च ने सोमवार को फादर कॉसिकाओ डि सिल्वा के सांप्रदायिक बयान पर माफी मांगी है। फादर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खिलाफ नफरत भरा संबोधन दिया था। उनके संबोधन का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके साथ ही चर्च की भी काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद चर्च ने माफी मांगी है। 
वायरल हो रहे विडियो में फादर आवर लेडी ऑफ स्नोज चर्च में लोगों से बीजेपी को नकारने की अपील करते दिख रहे हैं। वह अमित शाह को 'शैतान' कहते हैं और दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को हुए कैंसर को 'भगवान का गुस्सा' बताते हैं। चर्च ने सोमवार को बयान जारी करके कहा है कि पार्टी और व्यक्ति विशष के खिलाफ फादर के इस बयान का चर्च को खेद है। 
 

More videos

See All