बीजेपी बोली- सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के झूठ का पर्दाफाश किया, माफी मांगें

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद राहुल गांधी के बयान को लेकर घमासान मचा है. आज सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से जवाब मांगा. जिसके ठीक बाद बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल के झूठ का पर्दाफाश किया. आज SC ने साफ कर दिया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा (जैसा राहुल ने कहा था). राहुल माफी मांगे, ये झूठ बोलते हैं और लूट करते हैं.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि राहुल गांधी ने इस शीर्ष अदालत के हवाले से राफेल सौदे के बारे में मीडिया व जनता में जो कुछ कहा वह गलत तरीके से पेश किया गया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को 22 अप्रैल तक इस बारे में जवाब देने का निर्देश दिया.
शीर्ष अदालत ने कहा कि वह बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि की याचिका पर गौर करेगी. इसमें शीर्ष अदालत के हवाले से की गई राहुल गांधी की एक टिप्पणी का जिक्र किया गया था,जबकि अदालत ने असल में वैसा कहा ही नहीं था.

More videos

See All