कांग्रेस ने 70 सालों में कभी सेना का राजनीतिकरण नहीं किया : अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में जनसभा करने पहुंचे। यहां उन्के साथ कांग्रेस उम्मीदवार नमोनारायण मीणा भी मौजूद रहे। 
 
जनसभा में गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को जिंदा रखा। गरीबों के लिये मुफ्त दवाई, पेंशन योजना, विद्यार्थियों के लिये कंप्यूटर जैसे योजनाएं कांग्रेस के शासनकाल में ही शुरू गई लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद इन योजनाओं पर सही तरीके से कार्य नहीं किया गया। 
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण जिन लोगों की मौत हुई उनका क्या कसूर था? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पांच साल सिर्फ जुमलेबाजी में ही निकाल दिये। 

गहलोत ने गंगापुर सिटी के लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि मुझे यहां आकर प्रसन्नता हो रही है। इस क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए हम सब की सलाह से हमारे वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया है।
 

More videos

See All