अनिल शर्मा ईसीजी करवाकर पता लगाएं कि राजनीतिक घुटन क्यों होती है : परमार

 प्रदेश भाजपा महासचिव कृपाल परमार ने पूर्व मंत्री अनिल शर्मा पर हमला बोला। उन्होंने कहा अनिल शर्मा को अपना ईसीजी करवानी चाहिए, ताकि उनको यह पता चल सके कि उन्हें राजनीतिक घुटन क्यों होती थी। शनिवार को नूरपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते परमार ने कहा अनिल शर्मा ने पिछले चुनावों से पहले भाजपा यह कहकर ज्वाइन की थी कि उन्हें व परिवार को कांग्रेस में घुटन हो रही है और अब लोकसभा चुनाव से पहले सुखराम पौत्र मोह में दोबारा कांग्रेस में चले गए तथा अनिल शर्मा ने पुत्र मोह के चलते मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
सुखराम परिवार की यह राजनीतिक घुटन पुत्र मोह है। परमार ने कहा सुखराम परिवार ने 2-3 दशकों से हिमाचल की राजनीति में आया राम गया राम की नीति चलाई है लेकिन इन चुनाव के बाद सुखराम परिवार सिर्फ गया राम ही रह जाएगा। परमार ने कहा सुखराम परिवार विधानसभा चुनाव के बाद यह दावा कर रहा था कि मंडी जिला की नौ सीटें उनके कारण भाजपा ने जीती हैं। 

More videos

See All