विकास के नाम पर दें वोट : नीतीश कुमार

शहर के हवाई अड्डा मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है, उससे देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. समाज के हर तबके के लिए उन्होंने काम किया है. 
देश के गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस मुफ्त में दिया. आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल पांच लाख रुपये इलाज के लिए मिलेंगे. किसान सम्मान योजना के तहत दो हेक्टेयर खेती वाले किसानों को छह हजार रुपये हर साल तीन किस्तों में मिलेंगे. 

कृषि के क्षेत्र में दूसरी पार्टी के लोग केवल बोलते हैं, जिसका कोई मतलब नहीं है. पहली किस्त का भुगतान शुरू भी हो गया है. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने पुल-पुलिया के लिए बिहार को 50 हजार करोड़ की सहायता दी है. बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ायी गयी है. खाद कारखाना बंद पड़ा था. उसे चालू करने की शुरुआत हो गयी है. उन्होंने कहा कि पटना में मेट्रो रेल योजना पर काम चल रहा है. पूरे बिहार में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. 

More videos

See All