लोकसभा चुनाव पहला चरण : नवादा में बूथ लूटने की कोशिश के बाद रोड़ेबाजी, कई लोग घायल

जमुई के बरहट प्रखंड के कुकुरझप  डैम से पुलिस ने नक्सलियों ने मतदान बहिष्कार का पोस्टर किया बरामद. अब तक जिले में पड़े 17 फीसदी वोट. गया के बांके बाजार प्रखंड के सोनदाहा एवं बारा टॉड के  मतदाता ने किया वोट बहिष्कार. नवादा के सबइया गोपालपुर के है बूथ नंबर पर 270 को लुटने के दौरान रोड़ेबाजी की सूचना है. रोड़ेबाजी में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
 जमुई के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद संख्या 129 और 130 पर लोगों ने मतदान बहिष्कार किया.गुरारू के इटमा गांव जो कनौसी पंचायत मे पड़ता हैं. यहां सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणो ने वोट वहिष्कार कर दिया है. बूथ नंबर पांच पर केवल दो वोट डाले जाने के बाद ही ग्रामीणो ने वोट वहिष्कार की घोषणा कर दिया है. इस कारण दो वोट डाले जाने के बाद मतदान बंद है. 

More videos

See All