जम्मू-कश्मीर चुनाव 2019: जम्मू-पुंछ और बारामुला लोकसभा सीट पर 11.43% हुआ मतदान

पहले चरण में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए जम्मू-पुंछ और बारामुला लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। दोनों सीटों पर 3317882 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें से जम्मू पुंछ लोकसभा सीट पर ही मतदाताओं की संख्या 20,00,485 है।
प्रशासन की तरफ से सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जम्मू पुंछ लोकसभा सीट पर 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और बारामूला सीट पर नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। 
जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट पर जम्मू में 14.12%, सांबा में 16.52%, राजोरी में 11.88%, पुंछ में 12.98% मतदान हुए हैं। 

More videos

See All