उमर सरकार बनाने के लिए शाह से मिले थे: सज्जाद

पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन ने दावा किया है कि नेकां नेता उमर अब्दुल्ला ने 2014 में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। वह दो अन्य लोगों के साथ शाह से मिले थे। यह दावा भाजपा के सहयोगी रहे लोन ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अपने गृह नगर हंदवाड़ा में एक चुनावी रैली में किया। 
उन्होंने यह कहते हुए सरकार बनाने के लिए समर्थन देने की बात कही थी कि तीन साल तक वे मुख्यमंत्री रहेंगे और तीन साल के लिए भाजपा का मुख्यमंत्री रहेगा। इस तरह की मुलाकात के बारे में 2014 में कुछ बातें उठी थीं लेकिन भाजपा महासचिव राम माधव ने 24 दिसंबर 2014 को ट्वीट कर ऐसी कोई मुलाकात न होने की बात कह कर कयासों पर विराम लगा दिया था। सज्जाद लोन ने कहा कि शाह और उमर अब्दुल्ला की मुलाकात ढाई घंटे तक चली थी।

More videos

See All