बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने निभाया वादा, 33 प्रतिशत महिलाओं को बनाया उम्मीदवार

 बीजू जनता दल के सुप्रीमो नवीन पटनायक ने लोकसभा में 33 प्रतिशत महिलाओं को सीट आरक्षित रखने के अपने वादा को पूरा किया है। जानकारी के मुताबिक राज्य के 21 लोकसभा सीट में से 7 महिलाओं को बीजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजद 7 लोकसभा महिला उम्मीदवार आसिका लोकसभा सीट से प्रमिला बिशोई, जगतसिंहपुर लोकसभा सीट से राजश्री मलिक, भद्रक लोकसभा सीट से मंजुलता मंडल, जाजपुर लोकसभा सीट से शर्मिष्ठा सेठी, केन्दुझर लोकसभा सीट से चंद्राणी मुर्मू, सुन्दरगड़ लोकसभा सीट से सुनीता विश्वाल, कोरापुट लोकसभा सीट से कौशल्या हिक्का को बीजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है। 
बीजद नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बात में नहीं काम में विश्वास करते हैं। पूरे देश में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने के लिए मांग की थी और बीजद सुप्रीमो ने ओडिशा में यह करके दिखा दिया है। इसका लाभ आगामी दिनों में चुनाव में बीजद को मिलेगा। 

More videos

See All