ममता व मेरे रहते राज्य में नहीं लागू होगा एनआरसी : तमांग

 जब तक बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पहाड़ में विनय तमांग रहेगा, तबतक किसी भी हाल में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. यह बातें गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग ने मंगलवार को कही. शहर के जज बाजार स्थित गोजमुमो केन्द्रीय कार्यालय में गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि एनआरसी गोरखाओं के लिये घातक है.
दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाले 87 प्रतिशत लोगों के पास घर और जमीन का कागज नहीं है. एनआरसी लागू होने से लोगो की वोटर कार्ड से लेकर आधार कार्ड, घर और जमीन के कागजातों को दिखाना पड़ता है. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के ज्यादातर भूभागों में चाय बागान, सिन्कोना बागान फॉरेस्ट विलेज, डीआई फ्रंड,नगरपालिका का है. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का घर और जमीन के कागजात नहीं है.

More videos

See All