कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, पांच बातों पर फोकस

घोषणापत्र जारी करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि "हम चाहते थे कि इसमें जनता की आवाज हो इसलिए मैंने कमेटी से कहा था कि आम लोगों से बात करना जरूरी है. मेरा कहना साफ था कि इसमें कोई झूठ नहीं होना चाहिए, क्योंकि हम प्रधानमंत्री की तरह झूठ नहीं बोलते हैं।  इसमें सिर्फ पांच बातों पर फोकस है, क्योंकि कांग्रेस का लोगो ही पंजा है"। उन्होंने इन पांच बातों पर ख़ास ध्यान दिया :
1. गरीबी 
2. बेरोजगारी 
3. कृषि-संकट 
4. शिक्षा 
5. स्वास्थ 
साथ ही NYAY, सभी सरकारी पदों को भरने और अलग से कृषि- बजट जैसी बड़ी घोषणाए भी की। उन्होंने "गरीबी पर वार, 72 हजार" का नारा दिया और बताया कि यह पैसे हर साल दिए जाएंगे; इससे सीधे तौर पर अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा। 

More videos

See All