महागठबंधन में वेट एंड वाच, टिकट बंटते ही मचेगी भगदड़

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की टूट ने महागठबंधन की परेशानी बढ़ा दी है। एक ओर राजद ने पलामू और चतरा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, वहीं इसके दिग्गज नेताओं के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस, झामुमो और झाविमो पसोपेश में आ गया है। इस कारण ये दल सीटों का बंटवारा होने के बाद भी अपने-अपने उम्मीदवारों के पत्ते नहीं खोल रहे हैं।
टिकट बंटने के बाद पार्टी में भगदड़ न मचे, इसलिए भी अंतिम समय में टिकट की घोषणा करने की तैयारी है। महागठबंधन के सभी दल फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में हैं। बताया जाता है कि कांग्रेस एक-दो दिनों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है। पार्टी एक साथ उम्मीदवारों की घोषणा करने के बजाए दो-तीन चरणों में इसकी घोषणा करेगी।
महागठबंधन की परेशानी गोड्डा सीट है, जहां फुरकान अंसारी बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। इधर, झामुमो और झाविमो में उम्मीदवारों को लेकर कोई उठापटक नहीं है। झामुमो 31 मार्च तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगा। झाविमो 30 मार्च को कार्यसमिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की घोषणा करेगा।
 

More videos

See All