लोकसभा चुनावः जनरल खंडूड़ी की सियासी विरासत पर कब्जे की जंग

 देश के आखिरी गांव माणा से लेकर कार्बेट नेशनल पार्क के प्रवेशद्वार रामनगर तक पांच जिलों पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग (संपूर्ण) और टिहरी के दो विस क्षेत्रों व नैनीताल के एक विस क्षेत्र में पसरी लोकसभा की पौड़ी गढ़वाल सीट के समर में दिलचस्प तस्वीर उभरकर सामने आ रही है।

1952 से लेकर अब तक आठ बार कांग्रेस और छह बार भाजपा की झोली में रही इस सीट पर एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस ही मुख्य मुकाबले में दिख रहे हैं। रोचक यह कि दोनों ही दलों ने पूर्व मुख्यमंत्री और इस सीट से मौजूदा सांसद मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी (सेनि) की सियासी विरासत कब्जाने को दांव खेला है। 
भाजपा ने राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत को मैदान में उतारा है, जो खंडूड़ी के सबसे करीबियों में शामिल हैं तो कांग्रेस ने भी खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी को प्रत्याशी बनाया है। दोनों ही प्रत्याशी जनरल खंडूड़ी का आशीर्वाद खुद के साथ होने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में सीट की जंग रोचक रहने के आसार हैं। 

More videos

See All