कलह की चुकाई कीमत: अभय चौटाला की कुर्सी गई, स्पीकर ने विपक्ष के नेता पद से हटाया

अभय चौटाला को इनेलो में कलह की कीमत चुकानी पड़ी। विधानसभा अध्‍यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने मंगलवार को अभय चौटाला को नेता विपक्ष के पद से हटा दिया है। इनेलो के दो विधायकों के इस्‍तीफे के बाद उनकी कुर्सी गई है। इनेलो के दाे विधायक रणबीर गंगवा और केहर सिंह रावत ने भाजपा में शामिल होने के बाद विधायक पद से इस्‍तीफा दे दिया था।
भाजपा में शामिल रणबीर गंगवा और केहर सिंह रावत बने अभय चौटाला की कुर्सी जाने की बड़ी वजह
इनेलो विधायक रणबीर गंगवा और केहर सिंह रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने अभय चौटाला के सियासी रूतबे पर कैंची चलाई। दोनों विधायकों द्वारा भेजे गए इस्‍तीफों को स्पीकर ने मंगलवार को स्‍वीकार कर लिया और इसके बाद अभय चौटाला को विपक्ष के नेता पद से हटाने का कदमउठाया।
विधानसभा स्पीकर ने कहा चूंकि अब इनेलो विधायकों की संख्या कम हो गई है। लिहाजा विपक्ष के नेता का पद कांग्रेस के पास जाएगा। इस पद के लिए कांग्र्रेस की ओर से स्पीकर को जो भी नाम भेजा जाएगा, विपक्ष के नेता पद के लिए उसका नाम घोषित कर दिया जाएगा। इस पद के लिए अब कांग्र्रेस में लाबिंग तेज होने के आसार हैैं।

More videos

See All