5 साल में पौने 5 करोड़ रोजगार हुए खत्म : दीपेंद्र

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा से अब जनता जवाब मांगेगी कि पांच साल के दौरान कितने युवाओं को नौकरी दी है। सबको पता है कि नौकरियों का वादा करने वाले किस मुंह से अब लोगों के बीच में जाएंगे। सांसद ने कहा कि देश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी पर हाल ही में भारत सरकार के एनएसएसओ की हैरान करने वाली रिपोर्ट आयी हैं। रिपोर्ट का हवाला देते हुए दीपेंद्र ने कहा कि भारत में बेरोजग़ारी 45 साल में सबसे अधिक हो चुकी है। उन्होंने मौजूदा सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा करने वालों के पिछले 5 साल के राज में पौने पांच करोड़ रोजगार कम
हो गये।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम अपने समय किये गये विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड लेकर गांव-गांव जा रहे हैं। भाजपा का जो भी नेता आये उससे भी लोग सवाल पूछें कि पिछले पांच साल में केंद्र और प्रदेश में उन्होंने क्या किया है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा कार्यकाल के बीते 5 साल में एक भी नया प्रोजेक्ट रोहतक में नहीं आया। उन्होंने बताया कि 26 मार्च से 31 मार्च तक प्रदेशभर में परिवर्तन यात्रा चलेगी, जो हरियाणा के हर कोने में जाएगी और सभी नेता एक बस में सवार होकर जनता से लोकसभा चुनावों में प्रदेश की 10 की 10 सीटें जिताने की अपील करेंगे।

More videos

See All