रीति पाठक को फिर सीधी सीट से टिकट देने पर भाजपा में बगावत

सीधी से लोकसभा सदस्य रीति पाठक को दूसरी बार टिकट देने से भाजपा जिला इकाई बगावत पर उतर गई है। टिकट वितरण से असंतुष्ट भाजपा जिला अध्यक्ष कांतदेव सिंह समेत दर्जनभर पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को सीधी लोकसभा क्षेत्र से रीति पाठक को फिर से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।
दरअसल यहां से कांतदेव सिंह भी टिकट की दौड़ में शामिल थे। जैसे ही टिकट का एलान हुआ, वैसे ही भाजपा जिलाध्यक्ष व उनके समर्थकों में मायूसी छा गई। नाराज भाजपा जिला अध्यक्ष कांतदेव सिंह ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। सिंह के समर्थन में सांसद पाठक के चचेरे भाई जिला उपाध्यक्ष अरुण देव पांडेय, जिला महामंत्री संतोष वर्मा, प्यारे लाल चतुर्वेदी, ध्रुव सिंह, जिला मंत्री सुरेंद्र पांडेय समेत दर्जन भर पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।

More videos

See All