व्यवस्था बदलने तक चैन नहीं : दुष्यंत

निवर्तमान सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए हम सब मिलकर शहीदी दिवस पर यह संकल्प करें कि हम तब तक चैन से नहीं बैंठेंगे, जब तक इस व्यवस्था को बदल न दें। वे शनिवार को बरवाला में शहीदी दिवस पर जजपा की ओर से आयोजित समारोह में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1931 में अंग्रेजों के चंगुल से देश को मुक्ति दिलाने और ब्रिटिश राज व्यवस्था बदलने के लिए राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह ने फांसी का फंदा चूम लिया था। उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस पर ऐसी व्यवस्था कायम करने का प्रण लें कि युवाओं के हाथ में रोजगार हो, महिलाएं-व्यापारी सुरक्षित हों और किसान-मजदूर खुशहाल हों।

More videos

See All